काश की ऐसा होता एक ज़िन्दगी होती तुम्हारी मेरी और मेरे इनबॉक्स में तुम्हारे फिक्र भरे मेसेज की जगह तुम्हारे हाथों से कौर खाना मामूली हर दिन का एक वाक्या होता।

तुम मटर के दाने साथ छुड़ाते खाते भी जाते मैं चट हाथ पर मारती और खाना बनाने से खाने तक का कार्यक्रम दुनिया भर की बातों के साथ होता।

तुम्हारी बातों में जितनी फिक्र मिलती है ठीक वैसे काश जब तब आँख बंद कर के तुम्हारे गले लगने का मौका मिलता।

किताबें साथ पढ़ते कभी कॉफी बनाती कभी तुम चाय बनाते। जिस दिन मन होता क्लासिकस कई फिल्में देखते मैगी साथ खाते।

कभी किसी रोज़ तो तुम ना पसन्द होने पर भी बस मेरे लिए पिज़्ज़ा मंगाते।

तुम मेरे तो हो काश मेरे होते।

मैं तुम्हारी तो हूँ काश तुम्हारी होती।

गलतफहमियों के दौर शायद कुछ कम होते जो हम साथ हरदम होते। हम दम होते।

Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/prjnyaa-mishr-zi3v/quotes/ab-unmen-pyaar-kaa-nhiin-cidddhcidddhaahtt-kaa-rishtaa-rh-pr-wwfr0

Advertisement