#समझें #सबकोबतायें #FreeCovidTesting से जुड़ा ईमेल यदि आये तो उसे न क्लिक करें।
CERT-In ने #फिशिंग #अटैक #अलर्ट जारी किया है।
फ़िशिंग एक साइबर क्राइम है जिसमें संवेदनशील इनफॉर्मेशन जैसे कि बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिटेल्स, और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए टार्गेट को किसी वैध ऑर्गनाइज़ेशन या बैक द्वारा ईमेल, टेलिफोन या टेक्स्ट मैसेज के जरिए संपर्क किया जाता हैं, जब ही वह फेक होता हैं।
“***ncov2019@gov.in***” यह ईमेल ID #फिशिंग #ईमेल #धोखाधड़ी के तहत आपको दिक्कत में दाल सकती है । क्लिक न करें । इस ईमेल पते से आये ईमेल को तुरंत डिलीट कर दें।