सबसे उदास क्या होता है
शायद उस बच्चे में
अपने प्रति डर और दहशत भर देना
जिसका एक मात्र आधार आप हैं
या शायद ऐसे किसी विक्षिप्त से
कर बैठना प्रेम जिसमें सुधार की
न बची हो कोई गुंजाइश
या शायद दोहराना हुए अत्याचारों को
नए शरीर से नए शरीर पर।

सबको मालूम है कि
अच्छा बनने का स्टेंडर्ड प्रोसीजर
अच्छा बनने से शुरू होता है,
इसलिए अच्छा बनने से ज़्यादा ज़रूरी
अच्छा बनने का ढोंग होता है
जो सबसे बुरे थे उन्होंने ढोंग ही नहीं किया
वर्ना सिर्फ ज़िंदा नहीं
मौजूद भी होते।

Pragya Mishra

Advertisement