एकछोटीसी_विश
वैसे तो मेरी दिली ख्वाहिशें कई हैं लेकिन उनमें से एक बड़ी सच्ची है – मेरी विश है कि अंकित चड्ढा फॉउंडेशन , स्वर्गीय अंकित चड्ढा की इधर उधर ऑनलाइन बिखरी सारी वीडिओज़ को उनके यूट्यूब चैनल पर डाल दे, ताकी उनके फैन एक लाइन से उनकी ज़बान से दास्तानें सुनकर आनंद लें।
उनके सारे शो भारत और देश विदेश में जो भी उन्होंने परफॉर्म किये एक जगह हों। ऐसा हो जाता तो कितना अच्छा होता। कोई किसी OTT पर ही रिलीज़ कर दे , इतनी सारी चीज़ें हैं ये भी होती। काश की कोई गूगल ड्राइव की लिंक देकर कहे दिस लॉकडाऊन डाऊनलोड आल अंकित चड्ढा शोज़ वीडिओ , फुल लिस्ट।
कोई और देश होता तो सब सहेजा जाता, मेमोरी प्रेसर्वेशन किया किया जाता, अंकित के नाम एक म्यूजियम भी बनता, पर हमारे देश मे तो अमृता प्रीतम 2005 में अपने घर को मयुज़ियम बनवाने की चाहत लिए मर गयीं थीं, अंकित चड्ढा के बारे में मेमोरी मैनेजमेंट की कोई कैसे सोचे।
जो देश कभी गुलाम नहीं हुए बस वही देश कला की कद्र करते हैं, हम सिर्फ मज़े लेने वाले लोग हैं हमारे पास कदर नहीं।
ये अच्छी विश है! मैं अपनी विशेज़ बालाजी भगवान को बोलती हूँ। वो पूरी हो जाती हैं। अंकित ने बहुत मेहनत की, जीवन में रिस्क लिया सीखा, अपना सपना फॉलो किया, कितना अच्छा कर रहे थे , अंकित से प्रेरणा मिलती है।
Pragya Mishra