goodmorning

डियर चाय प्रेमियों

माफी सहित लिख रही हूं
चाय पी के चकल्लस
बदल में चाय मत छोड़िएगा

1.
आओ सिस्टर पी लो चाय
तब की जाएगी बाय बाय

2.
पियोगी चाय?
क्या बोली, नहीं पीती हो चाय
ओके बाय।

3.
चाय आया चाय आया
सिर में दर्द का उपाय आया

4.
“चाहा है ?”
“बहुत चाहा है!”
“बहुत नेही चाहिए”
“काहे ?”
“ओनली दू टा चाहा चाहिए”


  1. चाय का रंग साँवला है
    ये लड़का ज़रा बावला है

6.
चाय में चीनी कम
ले तेरे हो गए हम

7.
सुबह शाम चाय चाय
बाकी टाइम टांय टांय
टांय टांय में फिस्स
दैट को मिली दिस


  1. चाय चढ़ाई है
    हमने पतीले में
    दुकान लगाई है

9.
चाय की प्याली पास करो
फिर जो भी बकबास करो

10.
फेसबुक की मॉर्निंग
इंस्टा की राम राम
चाय बनाओ
स्टेटस लगाओ
ऑन वात्साप सुभोशाम

11.
मम्मी, एक आंटी आईं हैं
पड़ोस से गॉसिप लाईं हैं
जाओ बैठाओ चाय पिलाओ
मुझे नीचे खेलने भगाओ

12.
रात रात भर जाग कर
पीली कॉफी चार
फिर भी दिल से उतरा नहीं
चाय का बुखार

13.
बेटा चा चाइए की नई चाइए
चा चा पेहले चा तो बनाइए

14.
चाय कड़क क्यों नहीं हुई
क्योंकि खौलाई नहीं गई
चाय चड़प के क्यों गिर गई
क्योंकि चलाई नहीं गई

15.
एक ऊंची दुकान में
दो हजार की चाय
कब से रास्ता देख रहे
कौन हमें पिलाए

16.
कड़ाके की सर्दी में
चाय चढ़ाई जल्दी में

17.
हड़बड़ी से मिलीं गड़बड़ी
चाय चीनी से लड़ पड़ीं

18.
पाँच हजार साल पुरानी सभ्यता में
चाय से सरकार आती है सत्ता में

19.
पटना चाय वाली को सताते हैं
मूर्ख खुद को एडभांस बताते हैं

20.
ब्रिटिश ने बगान लगाए
भारत बन गया मार्केट
चाय से पहले क्या पीते थे
भूल के ले गए शॉर्टकट

okbye

प्रज्ञा ☺️

Follow me at Instagram, Twitter, Telegram, Facebook with handle “shatdalradio

Advertisement