कितना कुछ है जानने को
जो नहीं मालूम है
सबके जीवन की कहानी
जो नहीं मालूम है
हमने पूछा आपने बताया
जो नहीं मालूम है
कौन जाने कौन माने
जो नहीं मालूम है
है बड़ा रोमांचकारी
जो नहीं मालूम है
जानना सब चाहते हैं
जो नहीं मालूम है
साधना लगता है मुश्किल
जो नहीं मालूम है
एक जीवन अदम्य जीवन
पूछ लो ब्रह्मांड से
जो नहीं मालूम है
जो नहीं मालूम है।

-प्रज्ञा मिश्र

Advertisement