अगर आपके बच्चों में drawing painting doodling की ललक है तो इसको मत दबाइए, बल्कि उसको और ideas दिखाईये, उनके साथ किताबें पढ़िए, उनके सारे सवालों के जवाब दीजिए।
#DesignThinking IT में एक ऐसी फील्ड है जिसमें जो जितना अलग सोच सकता है उसकी उतनी वैल्यू होगी।
Design एक ऐसा कलात्मक समाधान है को उपभोक्ताओं से बातचीत कर के उनकी व्यक्तिगत जरूरतों को आसान करने वाले पहलुओं को ध्यान में रख कर बनता है।
आज हर Brand को अपने लिए कुछ अलग कुछ नया चाहिए, इतनी वेबसाइट बन रही है, इतने पॉडकास्ट चैनल बन रहे हैं, इतना डिजिटल कंटेंट है जिसमे हर कोई अलग दिखना चाहता है, Crowd से अलग वो कहां से आता है, Art से।
ऐसा Art जो दिक्कतें आसान कर दे और सबसे सरल सबसे हल्का पर लोक लुभावन आकार प्रस्तुत कर दे जिसमें रंग अलहदा हों, जिसमें दुनिया के बाहर की नई बात हो।
ऐसा आर्ट ऐसा Design जो हर #user के लिए एक दृश्य में #ProblemSolving करे ।
कलाकार और डिजाइनर में अंतर होता है, कलाकार अपनी कला से प्यार करता है, जबकि एक डिजाइनर कस्टमर के कहने पर समाधान की तस्वीर का स्केच बनाए जाने की प्रक्रिया से निर्माण करता है और ना पसंद होने पर उसे तुरंत त्यागने पर भी तैयार रहता है।
कोई प्रोडक्ट किन बिंदुओं पर बदलाव मांगता है उपभोक्ता सुविधा के अनुसार यह जानना और सुविधा जनक sleek design तैयार करना Design Thinking कहलाएगा।
प्रोडक्ट की पूरी यात्रा या JOURNEY mein उपभोक्ता, डिजायनर के लिए एक HERO होता है उस HERO को प्रोडक्ट पसंद आने से लेकर उसके पेमेंट, घर तक डिलीवरी कैसे बेहद आसान और WOW effect सा स्वाद छोड़ने वाली होगी इसकी समझ उत्पन्न करने की जरूरत होती है। समझिए कि सोचना ऐसा है कि एक तरह से हमारे HERO की JOURNEY आसान कैसे बनाएं हम। उस तक अपना प्रोडक्ट सबसे आसानी से कैसे पहुंचाए हम।
उपभोक्ता से डेटा प्राप्त कर के उसके द्वारा प्रेषित जानकारी या पैटर्न से ideas तैयार किए जाते हैं और तब जा कर कोई समुचित राय बनती है।
साल 2019 में देश की बड़ी IT company TCS ने W12 Design Studios का अधिग्रहण किया जो दोनों संस्थाओं के लिए बदलते समय के साथ एक बढ़िया अवसर रहा। इसके बारे में जानकारी Link पर उपलब्ध है।
Award winning Design Thinking Expert Ritika Singh जिन्होंने खुद इस विषय ने IIT Kanpur से स्नातकोत्तर किया है, वे बताती हैं कि भारत के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में इसमें मास्टर्स होती है, और सबसे अच्छी बात इसमें गणित, विज्ञान, या इंजीनियरिंग की बाध्यता नहीं होती, आप जिस क्षेत्र से हैं उसी क्षेत्र से शुरू कर सकते हैं सब कुछ व्यक्ति की क्रिएटिविटी पर निर्भर करता है।
UI UX क्या है, इसमें नौकरी और फ्रीलांस कैरियर की क्या संभावनाएं हैं इसपर Ritika जी को मैं भी फॉलो करती हूं और इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य माध्यमों से भी पढ़ती हूं आप भी जानिए और अपने दैनिक जीवन से लेकर अपने पेशेवर जीवन में हर यात्रा आसान बनाने की दिशा में सोचिए।
प्रज्ञा मिश्र