🎙️अभिज्ञान के जन्मदिन पर

ईश्वर तुम्हें स्वस्थ
और लंबी आयु दें
मानसिक शारीरिक
और वैश्विक कष्टों से दूर रखें।

तुम्हारे लिए आराम दायक घर
पोषण युक्त भोजन
आजीवन उपलब्ध रहे।

तुम जहां रहो
स्वच्छ जल और स्वच्छ हवा
दोनो मौजूद रहे।

ये तो नहीं कह सकती बेटा
कि तुम जो चाहो वो मिले
कई बार ऐसे आशीर्वाद
किसी का हक़ मार लेते हैं।

हां ये चाहती हूं कि
तुम्हारे हक़ की
ईमानदार शोहरत
तुम्हारे कदम ज़रूर चूमे।

तुम इंसान बनो
अच्छे आदमी बनो
मेहनती बनो
यारों के यार बनो।

लेकिन सबसे पहले हमेशा
अपने लिए जिम्मेदार बनो।

जब तुम बड़े हो जाओगेऔर एक दिन
अपने लिए अपनी मां की लाइनें पढ़ोगे
तब ये याद रखना कि मम्मी पापा भी
तुम्हारे ही जितने बड़े हैं।

बेटा अभिज्ञान!हम उम्र हैं हम
इसलिए हमेशा दोस्त हैं हम।

जन्मदिन की शुभकामना
तुम्हें भी! हमें भी!

प्रज्ञा मिश्र
9 फरवरी 2013

9 feb 2023
Advertisement