प्रिय अंशुमन
आज तुम्हारा जन्मदिन है। साल 2023 में आज तुम छः वर्ष के हो गए हो। तुम्हारी रुचि के अनुसार आज हम दोनो तुम्हारे मम्मी पापा इस दिन को तुम्हारे लिए सबसे खास बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।
“आज सुबह उठ कर तुमने कहा मैं स्कूल भी नहीं जाऊंगा, टीवी भी मेरे मन का देखूंगा, मोबाइल मेरे मन का देखूंगा और कुछ भी नहीं सुनूंगा।”
तुम छोटे हो अभी तुम्हारे मुंह से यह सब सुन कर लाड़ भी आया हंसी भी आई।
स्वभाव से तुम बहुत चंचल और मस्तिष्क से मेधावी बच्चे हो। ईश्वर से प्रार्थना है तुम्हारे गुण सफल सुरक्षित जीवन में सहायक हों। अहंकार से दूर रहो, साधारण बने रहने की कोशिश करते रहो, क्योंकि असाधारण आडंबर के समय में साधारण होना आदमी को मिली सबसे बड़ी चुनौती है।
तुम्हारी मम्मी
प्रज्ञा