Meme बनने के चक्कर मे साधारण लोगों को अपने आसपास उपहास का कारण बनना पड़ जाता है। जिस बच्ची की तस्वीर 100/100 लाने पर हिंदी का meme बन इधर उधर फारवर्ड की जा रही है , हमारी अपनी लड़की होती तो वाकई अच्छा नहीं लगता, हम “देख देख” कह कर एक दूसरे को नहीं फारवर्ड करते।

अगर इस तरह के meme हमारे मोबाइल पर आएं जो किसी भी स्त्री पुरूष लड़का लड़की को बेवजह उपहास में कुख्यात करते हों तो तुरन्त फारवर्ड स्टॉप कर देना चाहिए और दस्तों से आग्रह कर लेना चाहिए कि या तो चेहरा हटा दो या केवल बात लिख कर विरोध कर लो न फ़ोटो घुरियाते रहो।

#आदमीनहींहैmeme

Advertisement